
रायबरेलीः मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर चली गोली, बाल-बाल बची जान
ABP News
मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर रायबरेली में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली चला दी. यह हमला
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बदमाशों पर कानून का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. शहर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की हैं. जिसमें मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना बाल-बाल बच गए. तबरेज राना पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जा रहे थे. तबरेज राना पर हुए गोलीकांड की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई सभी के हाथ पांव फूल गए और तत्काल शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और बदमाशों की खोजबीन में जुट गए. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास का है.More Related News
