
'रामायण' में रावण की भूमिका में दिखे अरविंद त्रिवेदी का निधन, शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि
ABP News
फेमस टीवी शो 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 82 साल के थे. शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
फेमस टीवी शो 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 82 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत से टीवी जगत में शोक की लहर है. अरविंद के निधन पर फैन्स के साथ साथ शो के शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने ट्वीट उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैंने अपने पिता समान, मेरे गाइड और बेहतरीन इंसान को खो दिया."
