
रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत पर चिराग का दावा कितना मज़बूत
BBC
पिछले दो महीनों में हर सप्ताह चिराग पासवान बिहार में 'आशीर्वाद यात्रा' के लिए निकल रहे हैं. अब तक वो लगभग पूरा बिहार घूम चुके हैं.
रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत पर अपना दावा मज़बूत करने के लिए उनके बेटे चिराग पासवान इन दिनों बिहार में आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं. आशीर्वाद यात्रा के नौवें चरण में शनिवार को चिराग पासवान भोजपुर के आरा और बक्सर ज़िले में थे. इससे एक दिन पहले उन्होंने आरा में जनसभा की थी. इससे पहले अपनी यात्रा के आठवें चरण में वे औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर ज़िले में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे. इसी साल पाँच जुलाई को अपने पिता के जन्मदिन के मौक़े पर उन्होंने ये यात्रा शुरू की थी. इसके तहत पिछले दो महीनों में हर सप्ताह चिराग पासवान बिहार में अपनी इस यात्रा के लिए निकलते रहे हैं और अब तक लगभग पूरा बिहार घूम चुके हैं. विधानसभा चुनाव में सीटों के लिहाज से नाकामी के बाद चिराग जब तक संभलते तब उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने पाँच सांसदों को अपने पाले में कर पार्टी तोड़ दी.More Related News
