
रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा के बाद बिहार में तनाव व्याप्त
The Wire
बिहार में नालंदा के बिहार शरीफ़ में बीते शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि रोहतास ज़िले के सासाराम शहर में एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे. हिंसा के बाद राज्य में तनाव व्याप्त होने ने गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम की अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है.
नई दिल्ली: बिहार में रामनवमी के एक दिन बाद भी तनाव बना हुआ है, क्योंकि कल (1 अप्रैल) रोहतास और नालंदा जिलों में ताजा हिंसा की सूचना मिली थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. #WATCH | Police personnel deployed in Biharsharif, Nalanda as Section 144 is imposed in the city after a fresh clash erupted last night following violence during Ram Navami festivities#Bihar pic.twitter.com/Th9zffoJFt This is totally baseless and absurd rumour. No one has left his/her locality. If you can provide name, then plz do so. We appeal to the general public not to pay attention to any such rumour. The situation is peaceful and normal in Sasaram.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नालंदा के बिहार शरीफ में शुक्रवार (31 मार्च) शाम दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि रोहतास जिले के सासाराम शहर में एक विस्फोट में छह लोग घायल हो गए. — ANI (@ANI) April 2, 2023 — Rohtas Police (@RohtasPolice) April 1, 2023
पुलिस ने कहा कि धमाका सासाराम के एक घर में हुआ और उन्होंने घटनास्थल से एक दोपहिया वाहन बरामद किया है. एक अधिकारी ने कहा, ‘घायलों का सासाराम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और जांच जारी है.’
पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नालंदा में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
