राज्यसभा सचिवालय ने हंगामे का 63 मिनट का पूरा ब्यौरा किया जारी, कहा- सुरक्षाकर्मियों में कोई बाहरी नहीं था
ABP News
राज्यसभा की रिपोर्ट के मुताबिक, सारी गलती विपक्ष के सांसदों की है. लेकिन कांग्रेस की जिन महिला सांसदों पर धक्का-मुक्की का आरोप है उनका दावा कुछ और है.
नई दिल्ली: 11 अगस्त को राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ था. आरोप लगे कि हाथापाई तक हुई. सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. इस बीच राज्यसभा सचिवालय ने हंगामे के उस 63 मिनट का मिनट-टू-मिनट ब्यौरा जारी किया है. 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 45 मिनट के बाद राज्यसभा में ऐसा क्या हुआ कि हंगामा, हाथा-पाई में बदला. जिम्मेदार कौन है और गलती किसकी है. इसी पर अब राज्यसभा ने बकायदा लिखित में हंगामे के उस 63 मिनट का एक ब्यौरा दिया है. इस रिपोर्ट में 11 अगस्त की शाम 6 बजकर 2 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 5 मिनट का पूरा ब्यौरा दर्ज है. हंगामे को 18 प्वाइंट्स में समझाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शाम 5 बजकर 45 मिनट पर सरकार जैसे ही सदन में इंश्योरेंस बिल लेकर आई. विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और वेल में पहुंच गए.More Related News