
राजस्थान में यहां गिरी बर्फ, जीरो डिग्री पहुंचा पारा, 8 शहरों में 2 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
Zee News
Snowfall in Rajasthan: देशभर में ठंड ने आहत दे दी है. लेकिन देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बीते सालों की तुलना में इस बार तापमान काफी समय पहले ही काफी नीचे खिसक गया है. इस सीजन में राजस्थान में तापमान गुरुवार को को शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
नई दिल्ली: देशभर में ठंड ने आहत दे दी है. लेकिन देश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बीते सालों की तुलना में इस बार तापमान काफी समय पहले ही काफी नीचे खिसक गया है. इस सीजन में राजस्थान में तापमान गुरुवार को को शून्य डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. राजस्थान के माउंट आबू में सीजन की प-अहली बरफ भी देखने को मिली. माउंट आबू में कारें और मैदानबर्फ से ढके दिखाई दिए. बुधवार को ही राजस्थान के इस इलाके में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया था.
उत्तर पश्चिम भारत में 8 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
More Related News
