
राजस्थान में फर्जी डिग्री, डिप्लोमा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बिहार से जुड़े तार...3 गिरफ्तार
ABP News
Crime News: राजस्थान के अलवर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तमाम निजी विश्वविद्यालयों की डिग्री, डिप्लोमा घर बैठे उपलब्ध करवाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है.
Rajasthan Fake Degree and Diploma Gang: राजस्थान की अलवर (Alwar) जिला पुलिस ने विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों की डिग्री, डिप्लोमा घर बैठे उपलब्ध करवाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि उसने इस संबंध में बिहार (Bihar) के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम (Tejaswini Gautam) ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सुधीर कुमार यादव (35), सुजीत कुमार मिश्रा (23) और सचिन कुमार सिंह (31) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों से पूछताछ में सामने आया कि वो निजी विश्वविद्यालयों से सम्बन्ध स्थापित करके प्रवेश से लेकर परिणाम तक की सारी व्यवस्थाएं खुद ही करते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों के निजी विश्वविद्यालयों से इनका 'गठजोड़' पाया गया है.
मिला करोडों रुपये का हिसाब किताबपुलिस के अनुसार अलवर की एनईबी थाना पुलिस को इनके पास मिली डायरियों और हार्ड डिस्क में करोडों रुपये का हिसाब किताब मिला है. पुलिस के मुताबिक इनके पास जिले के एक निजी विश्वविद्यालय और राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच में इस मामले में निजी विश्वविद्यालयों का गोरखधंधा भी सामने आ सकता है.
