राजस्थान: दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, एक नाबालिग समेत पांच लोग गिरफ़्तार
The Wire
घटना सात अक्टूबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले के प्रेमपुरा इलाके में हुई. कथित प्रेम संबध को लेकर दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई. पुलिस ने महिला के पूर्व पति समेत अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या, अपहरण और एससी/एसटी क़ानून के तहत मामला दर्ज किया है.
जयपुर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रेम संबधों के चलते एक दलित युवक की पीट-पीट कर कथित रूप से हत्या किए जाने के मामले में रविवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. 1. राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीट कर की गई हत्या अति-दुःखद व निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहाँ जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आँसू बहाना बन्द करें। राहुल जी आप लखीमपुर की चिंता ना करें वहां योगी जी का शासन है आपके प्रिय गहलोत जी का नहीं!
पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. — Mayawati (@Mayawati) October 10, 2021 आप राजस्थान के प्रेमपुरा में इस दलित युवक की हत्या पर कुछ कहने की हिम्मत दिखाएं ताकि जनता को मालूम हो कि आप कितने सच्चे हैं?#Prempura#Rajasthan pic.twitter.com/ZUcFUtYrnD
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने एक बयान में कहा कि इस मामले में अब तक चार नामजद आरोपी पीलीबंगा के प्रेमपुरा निवासी मुकेश कुमार, दिलीप कुमार व सिकंदर और सूरतगढ़ के सदर निवासी हंसराज को गिरफ्तार किया गया है. — Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) October 9, 2021
उन्होंने कहा कि मृतक परिजनों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक जगदीश मेघवाल के परिवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार नियम के तहत 4,12,500 रुपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है.