
राखी सावंत की मां के अंतिम सफर पर पहुंचे आदिल, ईसाई परंपरा से दी गई आखिरी विदाई
Zee News
Rakhi sawant mother demise: राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाजों से किया गया. उनके इस दुखद सफर में राखी के पति आदिल दुर्रानी भी साथ दिखाई दिए. उनका हाथ थामे उन्हें सपोर्ट किया.
नई दिल्ली: कैंसर से एक लंबी जंग लड़ने के बाद राखी सावंत की मां जया सावंत का शनिवार को निधन हो गया. अपने मां के पार्थिव शरीर को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए राखी सावंत के आंसू थम नहीं रहे थे. फिलहाल राखी सावंत की मां का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. वो अपने पति आदिल दुर्रानी के साथ डॉक्टर आरएन कूपर म्युनिसिपल जनरल अस्पताल के बाहर स्पॉट की गईं. राखी सावंत बेहद मायूस दिखाई दे रही थीं.
राखी सावंत ने खुलासा किया कि उनकी मां को क्रिश्चियन कब्रगाह में में दफनाया जाएगा. राखी आदिल के साथ हाथों में हाथ डाले चलती नजर आईे. आदिल भी काफी टेंशन में दिखाई दिए. राखी सावंत अपनी मां को कब्रगाह की ओर ले जाती वैन को गाइड करती नजर आईं. राखी सावंत के फैमिली और फ्रेंड्स भी उनके साथ दिखाई दिए.
