
राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद, किसानों से बोले- 'स्थायी निर्माण कर लो'
ABP News
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही है. टिकैत ने आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद भी जताई है.
नोएडा. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद जताई है. टिकैत ने बताया कि आंदोलन काफी लंबा चलने वाला है. इसलिए उन्होंने किसानों से आंदोलन स्थल पर स्थानी निर्माण करने को कहा है. उन्होंने कहा कि आंदोलन चार सालों तक भी चल सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. "कंपनी चला रही सरकार"टिकैत ने आगे कहा कि सरकार के खिलाफ हमने कई आदंलोन किए. सभी आंदोलन के प्रारूप अलग-अलग थे. हालांकि इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. टिकैत ने कहा कि सरकार जल्द ही किसानों की बात मानेगी. अभी वह कंपनी चला रही है, पार्टी नही.More Related News
