
राकेश टिकैत ने कहा- बातचीत के लिए हमने सरकार को लिखा खत, 26 मई को मनाएंगे काला दिवस
ABP News
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि मुद्दे हमारे वही हैं. सरकार हम पर आरोप लगाती थी कि किसान बात नहीं करते लेकिन अब हमने पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा कि 26 मई को काला दिवस मनाया जाएगा.
गाजियाबाद: दिल्ली की सरहदों पर किसान आंदोलन को 6 महीने का समय होने वाला है. ऐसे में अब किसान नेताओं ने सरकार से बातचीत के लिए आग्रह किया है. इस बारे में गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से एबीपी गंगा की टीम ने बात की. बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कहती थी कि एक कॉल की दूरी है, लेकिन अब हमने पत्र लिखा है, बातचीत के लिए लेकिन उसका जवाब नहीं मिला है. 26 मई को मनाएंगे काला दिवस भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मुद्दे हमारे वही हैं. मुद्दों से समझौता नहीं किया है. सरकार हम पर आरोप लगाती थी कि किसान बात नहीं करते लेकिन अब हमने पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने पर 26 मई को काला दिवस मनाया जाएगा.More Related News
