राकेश टिकैत का एलान- किसान आंदोलन दोबारा शुरू किया जा सकता है, जानिए- कब ऐसा किए जाने की बात कही गई है
ABP News
Farmers Protest: राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कमेटी बनाने की कोशिश जारी है, लेकिन सरकार का काम बहुत धीमा है. अगर ऐसा ही रहा तो किसी भी वक्त किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है.
Rakesh Tikait on Farmers Protest: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानूनों को रद्द किया है. किसान संगठनों की अभी दूसरी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. एमएसपी पर कानून नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कमेटी बनाने की कोशिश जारी है, लेकिन सरकार का काम बहुत धीमा है. अगर ऐसा ही रहा तो किसी भी वक्त किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है.
यूपी चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सूबे का किसान उसे ही वोट देगा जो उसे फायदा देगा. उन्होंने ये भी कहा कि किसान यूनियन ने यूपी चुनाव को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है.