
राकेश झुनझुनवाला को पसंद है ये बैंक शेयर, 100 रुपये से भी कम में आकर देता है कमाई के मौके, जानें इसे
ABP News
Stocks News: एक ऐसा शेयर है जो दिग्गज निवेशक या बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को पसंद है. अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ सकते हैं.
Stock News: शेयर बाजार में बिग बुल (Big Bull) कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक ऐसे बैंक शेयर को पसंद करते हैं जो रिटर्न के मामले में काफी आगे है. ये शेयर है फेडरल बैंक (Federal Bank) और ये शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है.
ब्रोकरेज हाउस का क्या है कहनाब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल को भी फेडरल बैंक का शेयर पसंद है और ये बिजनेस एक्टिविटी में सुधार की वजह से निवेशकों के लिए अच्छा रिटर्न देने वाला शेयर साबित हो सकता है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में फेडरल बैंक के नतीजों में अच्छा सुधार देखा गया है और इसके एडवांसेज में भी 12 फीसदी की ग्रोथ साल दर साल आधार पर बढ़ता देखा गया है. बैंक के PAT में सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और ये शेयर अपने निवेशकों के लिए भरोसेमंद बनने की तरफ बढ़ रहा है.
