रक्षा मंत्रालय ने HAL से 12 लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स खरीदने को दी मंजूरी
ABP News
मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने एचएएल से 12 लाइट यूटिलिटी (एलयूएच) हेलीकॉप्टर्स खरीदने की मंजूरी दे दी है. साल 2022 तक इन एलयूएच हेलीकॉप्टर्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली: थलसेना और वायुसेना के पुराने पड़ चुके चीता और चेतक हेलीकॉप्टर्स को बदलने का समय आ गया है. मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने एचएएल से 12 लाइट यूटिलिटी (एलयूएच) हेलीकॉप्टर्स खरीदने की मंजूरी दे दी है.
माना जा रहा है कि अगले साल यानि अगस्त 2022 तक इन एलयूएच हेलीकॉप्टर्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. हालांकि, थलसेना और वायुसेना को करीब 170 हेलीकॉप्टर्स की जरूरत है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को रक्षा मंत्री के नेतृत्व वाली रक्षा खरीद (अधिग्रहण) परिषद ने 12 एलएयूएच हेलीकॉप्टर्स के 'आवश्यकता की स्वीकृति' दे दी है. ये किसी भी रक्षा-खरीद का पहला चरण होता है जिसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.