
"योग की उत्पत्ति नेपाल में हुई, भारत तो तब अस्तित्व में ही नहीं था": नेपाल के पीएम ओली का एक और विवादित बयान
NDTV India
ओली ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को दावा किया कि योग की उत्पत्ति नेपाल ( Yoga India Nepal) में हुई है, न कि भारत में. ओली ने कहा कि जब दुनिया में जब योग आया , उस वक्त भारत का अस्तित्व ही नहीं था. वह टुकड़ों में बंटा हुआ था.
राजनीतिक संकट से जूझ रहे नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal Prime Minister KP Sharma Oli) ने एक और विवादित बयान दिया है. ओली ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर सोमवार को दावा किया कि योग की उत्पत्ति नेपाल (Yoga Nepal) में हुई है, न कि भारत में. ओली ने कहा कि जब दुनिया में जब योग आया , उस वक्त भारत का अस्तित्व ही नहीं था. वह टुकड़ों में बंटा हुआ था. ओली इससे पहले कह चुके हैं कि असली अयोध्या नेपाल के बीरगंज में है, न कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में. उन्होंने दावा किया था कि बीरगंज में भगवान राम का जन्म हुआ था.More Related News
