)
ये है दुनिया का सबसे महंगा मसाला, एक किलो के दाम में खरीद लेंगे शानदार बाइक!
Zee News
केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला है, जो क्रोकस सैटाइवस फूल से निकलता है. इसकी खेती मुख्य रूप से ईरान और कश्मीर में होती है. एक किलो केसर तैयार करने में हजारों फूलों की जरूरत होती है. इसकी खुशबू, रंग और औषधीय गुण इसे बेहद खास और कीमती बनाते हैं.
खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मसाले जरूरी होते हैं, लेकिन कुछ मसाले इतने खास होते हैं कि उनकी कीमत लाखों में होती है. ऐसा ही एक मसाला है 'केसर', जिसे दुनिया का सबसे महंगा मसाला माना जाता है. यह दिखने में छोटा जरूर है, लेकिन इसकी खेती, तैयारी और मांग इसे बेहद कीमती बना देती है. आज हम जानेंगे केसर का इतिहास, इसकी खेती कहां होती है, क्यों ये इतना महंगा है और बाजार में इसकी कीमत क्या होती है.
More Related News
