
ये हैं Jio के रोजाना 3, 6 और 7, 8 रुपये के प्लान, इससे सस्ता कुछ भी नहीं
Zee News
Jio Best Plans: Jio के कुछ प्लान ऐसे होते हैं जो डाटा और कॉलिंग दोनों में शानदार होते हैं. ऐसे ही कुछ Plans हम आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
नई दिल्ली: Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर किफायती प्लान पेश करता रहता है. इनमें से कुछ प्लान डाटा के इस्तेमाल के अनुरुप होते हैं तो कुछ कॉलिंग के लिहाज से काफी शानदार होते हैं. वहीं Jio के कुछ प्लान ऐसे होते हैं जो डाटा और कॉलिंग दोनों में शानदार होते हैं. आईए जानते हैं Reliance Jio के कुछ ऐसे प्लान के बारे में जो सस्ते भी है और आपकी सारी जरूरतों को भी पूरा करते हैं. 597 रुपये वाला प्लान जियो के इस प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इसमें 75जीबी डाटा भी उपलब्ध है. इस प्लान में डाटा के लिए कोई सीमा भी नहीं है. आप डाटा का इस्तेमाल किस तरह करते हैं यह आप पर निर्भर करता है. प्लान में Jio TV, Jio cloud की भी सुविधा मौजूद है. अगर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो इसमें एक जीबी डाटा आठ रुपये में मिल रहा है.More Related News
