
ये हैं England में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में 2 मौजूदा खिलाड़ी शामिल
Zee News
भारतीय गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड (England) में विकेट हासिल करना गर्व की बात होती है. पिछले कुछ दशकों में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन अंग्रेजी सरजमीं पर बेहतर हुआ है, इसमें बॉलर्स का काफी अहम रोल रहा है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) में इंडियन पेसर्स कहर ढा रहे हैं. इनकी गेंदबाजी के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए. जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भारतीय पेस अटैक को मजबूती दी है. इतिहास की बात करें तो इंडियन बॉलर्स, खासकर तेज गेंदबाजों की हालात इंग्लिश सरजमीं पर इतनी अच्छी नहीं रही है जितनी कि आज है. आइए नजर डालते हैं उन 5 भारतीय गेंदबाजों पर जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है. इस लिस्ट में 2 मौजूदा खिलाड़ी भी शामिल हैं.More Related News
