
ये हाथी बेहद चालाक है, खुद हैंडपंप चलाने में माहिर
BBC
असम में पैदा हुई इस हथिनी को महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले के नागज़ीरा टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट लाया गया था. धीरे-धीरे एक के बाद एक हाथी मरने लगे और रूपा यहां अकेली बची.
असम में पैदा हुई इस हथिनी को महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले के नागज़ीरा टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट लाया गया था. धीरे-धीरे एक के बाद एक हाथी मरने लगे और रूपा यहां अकेली बची. अकेलापन न हो इसलिए रूपा को कमलापुर कैंप में शिफ्ट किया गया. लेकिन इस कैंप के हाथियों से साथ वो घुलमिल नहीं पाई. इसलिए यहां भी वो अकेली ही है. हालांकि ट्रेनर का कहना है कि वो पहले से ही ट्रेंड है. प्यास लगने पर अगर आसपास तालाब या झील नहीं मिलती तो वो खुद हैंडपंप चलाकर पानी पी सकती है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
