
ये सुपरस्टार निभाना चाहता है Virat Kohli का किरदार, बोले- ‘वो मुझे काफी तरह से प्रभावित करते हैं’
ABP News
भारत में ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं जिनकी बायोपिक बनाई जा सकती हैं. कई प्लेयर्स पर पहले भी फिल्म बन चुकी हैं.
Akhil Akkineni wants to plays Virat Kohli Role: आज के दौर में स्पोर्ट्स पर खूब फिल्में बन रही हैं. फिर चाहे क्रिकेटर हो, एथलीट्स या फिर हॉकी. खास बात ये है कि इन फिल्मों को खूब पसंद भी किया जाता है. भारत में ऐसे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं जिनकी बायोपिक बनाई जा सकती हैं. कई प्लेयर्स पर पहले भी फिल्म बन चुकी हैं. वहीं सुपरस्टार अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) भी स्पोर्ट्सपर्सन का किरदार निभाने में रूचि रखते हैं. खासतौर से वो विराट कोहली (Virat Kohli) का किरदार निभाना चाहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अखिल अक्किनेनी में ये बात खुद बताई है.
विराट कोहली का रोल प्ले करना चाहते हैं अखिलअखिल अक्किनेनी से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो किस खिलाड़ी का किरदार निभाना चाहेंगे तो उनका जवाब था विराट कोहली. उन्होंने बताया कि विराट कोहली को पसंद करते हैं और विराट भी उन्हें काफी तरह से इंस्पायर कर चुके हैं. यही कारण है कि वो विराट का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाना चाहते हैं. वही फिलहाल वो रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 83 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
