
ये सरकारी ऐप आपकी दवाइयों का बिल करेगा काम, जानिए कैसे
Zee News
भारत जैसे देश में घर में एक आदमी के बीमार पड़ने पर घर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो जाती है. लेकिन, कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर अपने खर्च को कम किया जा सकता है. खासकर दवा का खर्च. केंद्र सरकार ने हाल में एक ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम 'फार्मा सही दाम'.
नई दिल्लीः भारत जैसे देश में घर में एक आदमी के बीमार पड़ने पर घर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो जाती है. लेकिन, कुछ तरीके हैं जिन्हें अपनाकर अपने खर्च को कम किया जा सकता है. खासकर दवा का खर्च. केंद्र सरकार ने हाल में एक ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम 'फार्मा सही दाम'.
प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ये ऐप ये प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसे App National Pharmaceutical Pricing Authority ने तैयार किया है. इसके जरिए थोड़ी सी मेहनत करके दवाओं का बिल कम किया जा सकता है. दरअसल, ये ऐप दवाओं के सस्ते विकल्प यानी Substitutes के नाम और उनकी कीमत दिखाता है.
