
ये विमान दिल्ली से लंदन बस तीन घंटे में पहुंचा देगा
BBC
अमेरिकी एयरलाइन कंपनी युनाइटेड ने 15 नए सुपरसोनिक एयरलाइनर ख़रीदने की योजना का ऐलान किया है और साल 2029 तक विमानन क्षेत्र में सुपरसोनिक स्पीड लौट सकती है.
अमेरिकी एयरलाइन कंपनी युनाइटेड ने 15 नए सुपरसोनिक एयरलाइनर ख़रीदने की योजना का ऐलान किया है और साल 2029 तक विमानन क्षेत्र में सुपरसोनिक स्पीड लौट सकती है. सुपरसोनिक पैसेंजर फ़्लाइट साल 2003 में बंद हो गई थी जब एयर फ़्रांस और ब्रिटिश एयरवेज़ ने अपने तेज़ रफ़्तार विमान कॉनकॉर्ड को रिटायर करने का फ़ैसला किया. नए ओवरचर विमानों को डेनवर की बूम नामक कंपनी बनाएगी, हालांकि उसे अभी सुपरसोनिक जेट विमान का फ़्लाइट टेस्ट करना है. आइए, समझते हैं सुपरसोनिक फ़्लाइट है क्या? वीडियोः विदित मेहरा और मनीष जालुईMore Related News
