
ये रियल टाइम कोविड-19 वैक्सीन अपॉइंटमेंट ट्रैकर वेबसाइट्स हो सकती हैं मददगार
ABP News
देश में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है. लेकिन अपॉइंटमेंट लेने में लोगों को कुछ मुश्किल हो रही है. कुछ ऐसी साइट्स हैं जो नजदीक में ही अपॉइंटमेंट की जानकारी देती हैं. ये साइटें अलर्ट भेज रही हैं, ईमेल और टेलीग्राम जैसी चैट सेवाओं सेअगले अपॉइंटमेंट की जानकारी देती हैं.
देश में अब 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है. लेकिन एक अपॉइंटमेंट लेना मुश्किल हो है क्योंकि स्लॉट तेजी से भरे जाते हैं. को-विन पोर्टल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है लेकिन बड़ी संख्या में लोगों की साइट का उपयोग करने से इसकी गति भी धीमी हो रही है. कुछ साइट्स हैं जो नजदीक में ही अपॉइंटमेंट की जानकारी देती हैं. ये साइटें अलर्ट भेज रही हैं, ईमेल का और टेलीग्राम जैसी चैट सेवाओं से अगले अपॉइंटमेंट की जानकारी देती हैं. हालांकि, जब ये साइट पास के एक स्लॉट के ऑपन होने के लिए अलर्ट देती हैं, तब भी आपको अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए को-विन पोर्टल पर जाना होगा. ये साइट आपको अपॉइंटमेंट बुक नहीं करने देती हैं, केवल स्लॉट ढूंढती हैं.More Related News
