
ये कुत्ते हैं ख़ास लेकिन पालने के लिए सावधानी रखना ज़रूरी
BBC
पग कुत्तों की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इन्हें आंख मूंद कर नहीं खरीदें. इनसे जुड़ी दिक्कतों को भी जान लें.
छोटे आकार के इन कुत्तों को कई लोग 'क्यूट' यानी आकर्षक बताते हैं. 'पग' कहे जाने वाले ये कुत्ते 'पेट लवर्स' के पसंदीदा हैं. लेकिन सेहत के मामले में ये आम कुत्तों से काफी अलग होते हैं.
'पग' को लेकर हुई एक नई स्टडी के मुताबिक सेहत के लिहाज से इन्हें सामान्य कुत्तों की कैटेगरी में रखना ठीक नहीं होगा.
लंदन के रॉयल वेटरनरी कॉलेज के अध्ययन के मुताबिक दूसरे सामान्य कुत्तों की तुलना में इनकी सेहत काफ़ी कमज़ोर होती है. इस अध्ययन में 4308 पग और 21,835 दूसरे कुत्तों की तुलना की गई थी.
ज़्यादा नाजुक मिज़ाज
ब्रिटेन में जो पग कुत्ते पाए जाते हैं, दूसरे कुत्तों की तुलना में उनके बीमारी से ग्रस्त होने की आशंका ज़्यादा होती है.
