
ये अंजान प्लेयर करेगा Rishabh Pant और Ishan Kishan की टीम इंडिया से छुट्टी! Virat Kohli भी करते हैं भरोसा
Zee News
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के यंग विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) के सपने काफी बड़े हैं, वो मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया (Team India) का टिकट हासिल करना चाहते हैं.
नई दिल्ली: इस बात में कोई शक नहीं है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ईशान किशन (Ishan Kishan) बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन एक ऐसा यंग प्लेयर है जो फ्यूचर में टीम इंडिया (Team India) से इनकी छुट्टी कर सकता है और वो विराट कोहली (Virat Kohli) का करीबी भी बन चुका है. Mohammed Azharuddeen goes to for 20L INR in 37 balls! Bold Diaries: RCB’s Practice Match
हम बात कर रहे हैं केरल (Kerala) के धाकड़ क्रिकेट क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की जिन्हें इस साल की नीलामी में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) टीम ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. — IndianPremierLeague (@IPL) Sensational stuff this is from Mohammed Azharuddeen. AB de Villiers scores a century, KS Bharat scores 95 as batsmen make merry in the practice match between Devdutt’s 11 and Harshal’s 11.
