
यूपी से बिहार पहुंची नाबालिग का दो दिनों तक होता रहा यौन शोषण, पड़ोसियों ने सुनी चीख तो कराया मुक्त
ABP News
पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर दो दिनों के बाद उसे पड़ोस के लोगों ने मुक्त कराया और पारा विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) के माध्यम से 8 अप्रैल को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान आरोपी युवक संतोष कुमार पांडेय फरार हो गया.
अररिया: यूपी के उन्नाव जिले के एक गांव से भटक कर अररिया पहुंची नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार बंद कमरे में दो दिनों तक 15 साल की बच्ची का यौन शोषण होता रहा. जब कमरे में बंद लड़की की आस पड़ोस के लोगों ने चीख सुनी तो उसे मुक्त कराया और बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कराकर, उसे किशनगंज बालिका गृह भेज दिया. इस पूरे मामले में संतोष कुमार पांडेय पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिसके बाद वो फरार हो गया है. मामले में महिला थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है. घर से भाग कर अररिया पहुंची थी पीड़िताMore Related News
