
यूपी सरकार जल्द बढ़ाएगी गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य, मंत्री सुरेश राणा ने दी जानकारी
ABP News
यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि सरकार जल्द ही गन्ने पर राज्य परामर्श मूल्य को बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि गन्ना मूल्य निर्धारण पर बैठक के दौरान चर्चा हो गई है.
लखनऊः एक तरफ 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत होने जा रही है तो वहीं शुक्रवार को सरकार के यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बहुत जल्द उनकी सरकार गन्ने पर राज्य परामर्श मूल्य को बढ़ाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि मुख्य सचिव स्तर पर नए गन्ना मूल्य निर्धारण पर बैठक हो चुकी है जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा. लोकभवन में शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने अब तक साढ़े 4 वर्षों में उनकी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए क्या कुछ किया है इसका ब्यौरा पेश किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में बंद चीनी मिलों को चालू कराया गया है. 35 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है.More Related News
