
यूपी: सपा नेता की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन, शिकायतकर्ता भाजपा नेता पर भी मुक़दमा दर्ज
The Wire
सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह गिरफ़्तार किया गया था. पार्टी ने इसके बाद शिकायतकर्ता भाजपा नेता ऋचा राजपूत के ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके परिवार के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं.
अग्रवाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत विभिन्न आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी सपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया.
अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ सपा के कार्यकर्ता भी अग्रवाल की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अखिलेश सुबह करीब 11 बजे गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय पर पहुंचे. उनके साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और पार्टी प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी मौजूद थे.
अखिलेश वहां करीब तीन घंटे वहां बैठे रहे. इस दौरान मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे मामूली भगदड़ मच गई.
