
यूपी: संजय निषाद ने की बड़ी मांग, विधानसभा चुनाव में बीजेपी बनाए डिप्टी सीएम का चेहरा
ABP News
यूपी में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने अगले विधानसभा चुनाव में बड़ी मांग कर दी है. निषाद पार्टी ने अध्यक्ष संजय निषाद को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाए जाने की मांग की है.
लखनऊ. यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है. इसी बीच सत्ताधारी दल बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने बड़ी मांग कर दी है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव में अगर बीजेपी उन्हें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाती है तो इससे फायदा मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी. संजय निषाद ने दावा किया कि यूपी में निषाद समुदाय 160 सीटों पर मजबूत है. राज्य में निषाद समुदाय के 18 फीसदी वोट है. संजय निषाद आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो बड़ा ऐलान कर सकते हैं.More Related News
