
यूपी: विरोध के बाद गायब हुए गोरखपुर के श्मशान घाट पर फोटो-वीडियो लेने की पाबंदी के बैनर
The Wire
30 अप्रैल को गोरखपुर के राजघाट अंत्येष्टि स्थल के पास एक पुल की जालियों को फ्लैक्स से ढकते हुए नगर निगम ने आदेश दिया कि अंत्येष्टि की फोटो और वीडियो लेना क़ानूनन ठीक नहीं है और ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी. मुखर विरोध के बाद अगले दिन ये फ्लैक्स फटे हुए मिले और नगर निगम की ओर से इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.
गोरखपुर: राप्ती नदी के तट पर राजघाट पर अंत्येष्टि की फोटो, वीडियो बनाने पर नगर निगम ने शुक्रवार 30 अप्रैल को रोक लगाते हुए कहा है कि ऐसा करना विधिक और धार्मिक रूप से सही नहीं हैं. जो लोग अंत्येष्टि की फोटो लेते और वीडियो बनाते पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद नगर निगम ने तस्वीरें और वीडियो बनाने से रोकने के लिए राप्ती नदी पुल पर लगी लोहे की जालियों को फ्लैक्स से घेर दिया. लेकिन एक दिन बाद शनिवार 1 मई को ही ये सभी फ्लैक्स रहस्यमय ढंग से हटा लिए गए. पहले फटे फ्लैक्स की तस्वीरें आईं और फिर पूरी तरह से जालियों से हटाए गए फ्लैक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा हुईं. लोग कह रहे हैं कि विरोध के बाद जालियों से फ्लैक्स हटाए गए हैं, लेकिन नगर निगम के अफसर और मेयर इस पर बोलने से बच रहे हैं. महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि फ्लैक्स लगाने की जानकारी तो है लेकिन उन्हें हटाने की जानकारी नहीं है. वहीं, अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा का कहना था कि जालियों पर लगे फ्लैक्स हटा लिए गए हैं.More Related News
