
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारी, सांसदों के साथ दिल्ली में होगा मंथन
ABP News
पहले दिन यानि आज ब्रज, पश्चिमी यूपी और कानपुर क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है. इस मीटिंग में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों के एमपी शामिल होंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के यूपी के सांसदों की बैठक दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को होगी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री (संगठन) सुनील बसंल के शामिल होंने की संभावना है. 28 और 29 जुलाई को तीन अलग-अलग क्षेत्रों की बैठक होगी. बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और प्रदेश में चल रहे अभियानों की चर्चा होगी. इसके अलावा संगठनात्मक रूप से इसे कैसे मजबूत किया जाये इस पर भी चर्चा होगी. पहले दिन यानि आज ब्रज, पश्चिमी यूपी और कानपुर क्षेत्र के सांसदों को बुलाया गया है. जबकि अगले दिन यानी गुरुवार को काशी, अवध और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक तय की गई है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो सांसदों के साथ बैठक करके उनके क्षेत्रों के विधायकों का फीडबैक लिया जाना है. किस क्षेत्र में विधायक की कैसी पकड़ है. कोरोना सकंट के दौरान कौन सा विधायक कितना एक्टिव रहा है. किस-किस ने अपने बयानों से सरकार की किरकिरी करवाई है. इसके अलावा पंचायत चुनाव में किसने पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं. उनकी भी जानकारी ली जाएगी. बीजेपी सत्ता में आने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है.More Related News
