
यूपी: राष्ट्रपति से मिलने को उत्सुक है भतीजी का परिवार, किसी भी वक्त आ सकता है बुलावा
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भतीजी का परिवार आज शाम राजभवन में उनसे मुलाकात करेगा. इस मुलाकात के लिए भतीजी का परिवार बेहद उत्साहित है.
लखनऊ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार सुबह राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं. चारबाग स्टेशन पर ठीक 11:50 बजे राष्ट्रपति की प्रेसिडेंशियल ट्रेन पहुंची. इस दौरान उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. भतीजी का परिवार उत्साहितराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लखनऊ आगमन पर राजाजीपुरम की सपना कॉलोनी में रहने वाली उनकी भतीजी ब्रज किशोरी वर्मा का परिवार बेहद उत्साहित है. राष्ट्रपति की भतीजी का परिवार शाम को किसी भी वक्त राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए राजभवन जा सकता है. ब्रज किशोरी वर्मा बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं. वो पति राजकिशोर वर्मा, बेटे सौरभ, बेटी आरुषि और छोटे बेटे गौरव के साथ रहती हैं. राज किशोर वर्मा आरएसएस से जुड़े हैं और एससी आयोग में सदस्य भी रह चुके हैं.More Related News
