यूपी में सियासत हुई तेज, गंगा किनारे कब्रों से चादर हटाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर
ABP News
यूपी सरकार के लिये एक मुश्किल खड़ी हो गई है. गंगा किनारे दफन किये गये शवों से चादर हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में सियासत गरमा गयी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब थे. हजारों लोगों ने घातक महामारी के चपेट में आकर अपनी जान गंवाई. वहीं, कुछ हफ्तों पहले गंगा के किनारे लगती लाशों ने सरकार के दावों पर सवाल उठाये थे. ऐसे दृश्य उन्नाव और बलिया में सामने आए थे. कहा ये भी गया कि, बिहार से बहकर ये लाशें यहां पहुंची. लेकिन इस विवाद के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में इन्हें गंगा के किनारे ही रेत में दफन कर दिया था. इस बीच इनकी तस्वीरें जब सार्वजनिक होने लगी तो स्थानीय प्रशासन ने कब्र पर पड़ी पीली चादरों को हटाना शुरू कर दिया. अब इसे लेकर विवाद हो गया है. तमाम विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सामने आए कई वीडियो, प्रियंका ने किया ट्वीटMore Related News