)
यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश का निकनेम जानते हैं आप? यहां जानें- अपना राज्य का दूसरा नाम
Zee News
States Nickname: भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निकनेम क्या हैं? छत्तीसगढ़ के लिए 'भारत का चावल का कटोरा' से लेकर हिमाचल प्रदेश के लिए 'सेब राज्य' तक, ये निकनेम क्षेत्र की भूगोल, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की झलक पेश करते हैं.
Nickname of States: हमें अपने असली नामों के अलावा अलग-अलग नामों से जाना जाना पसंद है. इन अलग-अलग नामों को निकनेम, उपनाम कह देते हैं. निकनेम स्नेह, चंचलता या किसी विशेष चरित्र विशेषता को व्यक्त करते हैं. 'निकनेम' शब्द मध्यकालीन अंग्रेजी शब्द 'इकेनाम' से निकला है, जिसका अर्थ है 'अन्य नाम'.

भारत और पाकिस्तान दोनों के पास तरह-तरह की मिसाइलें हैं. लेकिन दोनों में से किस देश के पास ज्यादा घातक मिसाइल है? वैसे तो मिसाइलों के बीच तुलना उसकी रेंज, परमाणु क्षमता, सटीकता आदि से होती है. भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. साथ ही कई तरह की मिसाइलें हैं. ऐसे में जानिए दोनों की प्रमुख मिसाइलों के बारे मेंः

हिंद महासागर में हथियारों की होड़ मची है. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ के चलते भारत के लिए अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को उन्नत स्तर पर ले जाना काफी अहम है. नई दिल्ली इस दिशा में लगातार जुटा हुआ है. अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी को 2025 के आखिर तक नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा. ये समुद्री सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण कदम होगा.