
यूपी: जानें क्या है योगी सरकार की कुत्तों को लेकर नई एसओपी, विदेश और देसी डॉगी के लिए अलग नीति
Zee News
विदेशों कुत्तों को पालने और उनकी बिक्री को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. मॉडल ड्राफ्ट में इस बात पर जोर दिया गया है. आदर्श कार्यवाही प्रक्रिया यानी एसओपी तैयार कर ली गई है. इसे सभी नगर निगमों में लागू किया जाएगा.
लखनऊ: हाल के दिनों में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं. हमला करने वाले ज्यादातर विदेशी नस्ल के कुत्ते थे. इसलिए अब इस समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार नया प्लान लेकर आई रही है. सरकार ने आदर्श कार्यवाही प्रक्रिया यानी एसओपी तैयार करने के लिए एक मॉडल ड्राफ्ट बनाया है. इसे सभी नगर निगमों में लागू किया जाएगा. ड्राफ्ट में देशी कुत्तों को पालतू बनाने के लिए काम करने पर बल दिया गया है.
क्या है एसओपी मॉडल ड्राफ्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि विदेशों कुत्तों को पालने और उनकी बिक्री को बढ़ावा न देकर देसी और आवारा कुत्तों को गोद लेने को बढ़ावा देने और उनकी संख्या में बढ़ोतरी रोकने पर ध्यान दिया जाए.
