
यूपी: चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन संबंधी 2,145 प्राथमिकी दर्ज हुईं
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के तहत अब तक लगभग 103.56 करोड़ रुपये की नकदी और 62.13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 22 लाख लीटर से ज़्यादा शराब ज़ब्त की.
लखनऊ/नई दिल्ली/पणजी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की 2,145 घटनाओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान अब तक लगभग 103.56 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के तहत 32,99,811 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 2,145 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
