यूपी: कोरोना काल में बदला ठगी का तरीका, दवाई, ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर लगा रहे चूना
ABP News
कोरोना काल में अपराधियों का ठगी करने का तरीका भी बदल गया है. ठगी करने के लिए अब दवाई, इंजेक्शन और अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर लोगों को चूना लगाया जा रहा है.
नोएडा. कोरोना काल में भी ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय हैं. हालांकि कोरोना के दौर में ठगों का ठगी करने का तरीका बदल गया है. ठगी करने वाले अपराधी अब लोगों को दवाई, सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर या फिर अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर ठग रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. एबीपी गंगा से खास बातचीत में एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि महामारी में ऑनलाइन ठगी गिरोह सक्रिय है. अकेले नोएडा जिले में ही रोजाना ठगी के 20 से 25 मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.More Related News