
यूपी की बेटी मनदीप ने न्यूयॉर्क में की खुदकुशी, घरेलू हिंसा की थीं शिकार
Zee News
यूपी के बिजनौर की एक महिला ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खुदकुशी कर ली. महिला का नाम मनदीप कौर है. मनदीप ने घरेलू हिंसा के तंग आकर खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि अपनी मौत से पहले मनदीप कौर ने एक वीडियो भी बनाया था.
नई दिल्ली: यूपी के बिजनौर की एक महिला ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खुदकुशी कर ली. महिला का नाम मनदीप कौर है. मनदीप ने घरेलू हिंसा के तंग आकर खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि अपनी मौत से पहले मनदीप कौर ने एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो में मनदीप ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए तंग करने और मारपीट का आरोप लगाया है. Bijnor, UP | My sister was married in February 2015. Soon, they went to New York & he started torturing her. He wanted a son & wanted Rs 50 lakh in dowry: Kuldeep Kaur, sister of deceased Mandeep Kaur who died by suicide in New York following years of domestic abuse.
बेटियां न होने के चलते प्रताड़ना रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटे न होने के चलते भी महिला को प्रताड़ित किया जाता था. मनदीप और उसके पति रनजोत सिंह सिद्धू की दो बेटियां हैं. — ANI (@ANI)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









