
यूक्रेन से जंग के बीच पड़ोसियों को रूस की चेतावनी, कहा- तनाव बढ़ाने का काम न करें
ABP News
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने टेलीविज़न पर टिप्पणी में कहा है कि वो अपने पड़ोसियों को ये सलाह देंगे कि वो स्थिति को गंभीर न बनाएं और कोई प्रतिबंध न लगाएं.
रूस शुक्रवार को 9वें दिन भी यूक्रेन (Ukraine Russia War) पर हमला जारी रखे हुए है. कई शहरों को तबाह कर दिया गया है. रूसी सैनिक लगातार बम के गोले बरसा रहे हैं. यूक्रेन की बड़ी बड़ी इमारतों के साथ स्कूलों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच रूस पर दुनिया के कई देश प्रतिबंधों की भी लगातार घोषणा कर रहे हैं. अमेरिका समेत दुनिया के ज्यादातर देश यूक्रेन पर हमले की कार्रवाई को लेकर रूस की रणनीति से खफा हैं. यूक्रेन (Ukraine) में हमले के बीच अब रूस ने अपने पड़ोसी देशों को धमकाना भी शुरू कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो तनाव को बढ़ाने का काम न करें. पुतिन का कहना है कि रूस के पड़ोसियों को तनाव नहीं बढ़ाना चाहिए. पुतिन ने रूस के पड़ोसियों से मास्को के साथ तनाव नहीं बढ़ाने की चेतावनी देते हुए कहा है कि क्रेमलिन का उनके प्रति कोई बुरा इरादा नहीं है.
तनाव बढ़ाने का काम न करें पड़ोसी देश- पुतिन
