यूक्रेन-रूस युद्ध संकट के बीच पीएम मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद जानें राष्ट्रपति पुतिन ने क्या कहा
ABP News
यूक्रेन के नई दिल्ली स्थित राजदूत की तरफ से मोदी सरकार से दखल की मांग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को फोन पर बात की.
Ukraine-Russia War Crisis: यूक्रेन के आसमान में रूस की तरफ से लगातार आग के गोले बरसाए जा रहे हैं. वहां के लोग लगातार देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. युद्ध से गहराते संकट के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से यह कहा जा रहा है कि वे अकेले इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. उन्होंने मॉस्को से बातचीत जल्द से जल्द करने को कहा. इधर, यूक्रेन के नई दिल्ली स्थित राजदूत की तरफ से मोदी सरकार से दखल की मांग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को फोन पर बात की.
इसके एक दिन बार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी से चर्चा के दौरान यूक्रेन की स्थिति, कीव का डोनबास में लोगों के खिलाफ आक्रमणकारी रवैया, मिंस्क समझौते के खिलाफ लंबे समय से उसे बर्बाद करने की नीति पर बात हुई. इस दौरान यह बताया गया कि कैसे अमेरिका और NATO के सहयोगियों ने यूक्रेन में अपनी मौजूदगी बढ़ाई, जो रूस को अस्वीकार्य है. इसके बाद विशेष सैन्य ऑपरेशन का फैसला लिया गया.