
यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों को निकालना क्यों है बड़ी चुनौती?
BBC
यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में अब भी कई भारतीय फंसे हुए हैं, जिन्हें फ़ौरन मदद की ज़रूरत है. भारत सरकार उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन हर घंटे के साथ यह चुनौती और भी बड़ी होती जा रही है.
वायु सेना के सी-17 लड़ाकू विमान और चार केंद्रीय मंत्रियों की विभिन देशों में तैनाती कर भारत सरकार ने यूक्रेन में फँसे छात्रों को वापस लाने के लिए पूरी ताक़त झोंक दी है.
अब भी ऐसे छात्रों की काफ़ी बड़ी तादाद है जो यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं और जिन्हें फ़ौरन मदद की ज़रूरत है.
तो सवाल उठता है कि चार केंद्रीय मंत्रियों की यूक्रेन से लगे यूरोपीय संघ के विभिन्न देशों में तैनाती से छात्रों को वापस लाने का काम आसान हो जाएगा?
ऐसा भारत ने पहले भी किया है. वर्ष 1990 में कुवैत से, वर्ष 2003 में इराक़ से और फिर वर्ष 2015 में यमन से जब वहां जंग छिड़ गई थी.
