यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर रूस का क्रूज़ मिसाइलों से हमला, अब तक 821 जगहों को बनाया निशाना
ABP News
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Maj Gen Igor Konashenkov) ने कहा कि सेना ने लंबी दूरी की कलिब्र क्रूज मिसाइलों से कई यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) जारी है. रूस ताबड़तोड़ आधुनिक हथियारों और बम से हमला कर रहा है. इस बीच खबर ये भी है कि रूस ने यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया है. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर क्रूज मिसाइलों (Cruise Missiles) से हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Maj Gen Igor Konashenkov) ने शनिवार को कहा कि सेना ने लंबी दूरी की कलिब्र क्रूज मिसाइलों (Kalibr Cruise Missiles) से कई यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि गुरूवार को रूस के हमले की शुरुआत के बाद से सेना ने यूक्रेन के 821 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.
यूक्रेन पर क्रूज मिसाइलों से हमला