यूक्रेन के समर्थन में आए ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिडलटन, लंदन और मैनचेस्टर में हो रहा प्रदर्शन
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर कई वैश्विक नेता लगातार युद्ध विराम की बात कर रहे हैं. इस बीच ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन यूक्रेन के समर्थन में सामने आए हैं.
ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने शनिवार को कहा कि वे रूसी आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हैं. हालांकि, विलियम और मिडलटन राजनीतिक मुद्दे पर टिप्पणी करते नजर नहीं आते हैं, लेकिन यूक्रेन संकट पर उन्होंने वहां के लोगों के प्रति अपना समर्थन जताया.
दंपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और देश के लोगों के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए अक्टूबर 2020 में यूक्रेन की शाही यात्रा का संदर्भ दिया. उन्होंने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "अक्टूबर 2020 में, हमें यूक्रेन के भविष्य के लिए उनकी उम्मीदों के बारे में जानने के वास्ते राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रथम महिला से मिलने का अवसर मिला था."