
यूक्रेन के राजदूत के मुग़ल-राजपूत बयान से विवाद, ओवैसी की आपत्ति
BBC
रूस के हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत ने मुग़लों और राजपूतों को लेकर एक टिप्पणी की है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा का एक बयान सुर्खियों में है.
मंगलवार को इगोर पोलिखा ने यूक्रेन में रूसी हमले की तुलना मध्यकालीन भारत में राजपूतों के ख़िलाफ़ मुग़लों के कथित जनसंहार से किया है.
यूक्रेन के खारकीएव शहर में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत के बाद मंगलवार को पोलिखा नई दिल्ली स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय पहुंचे थे.
उन्होंने इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वह दुनिया के सभी प्रभावी नेताओं से, जिनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं, ये आग्रह करते हैं कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को रोकें.
मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनी राजदूत ने कहा था, ''रूस का हमला, मुग़लों ने राजपूतों का जिस तरह से जनसंहार किया था, वैसा ही है. मैं दुनिया के सभी प्रभावी नेताओं से अपील करता हूँ कि पुतिन के ख़िलाफ़ सभी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए, हमला रोकें. मैं मोदी जी से भी अपील करता हूँ.''
