
यूक्रेनः कीएव की ओर बढ़ता रूस की सेना का 64 किलोमीटर लंबा क़ाफ़िला क्यों ठहर गया?
BBC
अमेरिका और ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी कीएव की ओर बढ़ रहा रूसी सेना का क़ाफ़िला ठहर गया है. क्या हो सकती है वजह?
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी कीएव की ओर बढ़ रहा रूसी सेना का विशाल क़ाफ़िला पिछले कुछ दिनों में बमुश्किल आगे बढ़ा है. बताया जाता है कि ये क़ाफ़िला 64 किलोमीटर लंबा है.
मगर अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि रूस अभी भी 30 लाख की आबादी वाले कीएव को घेरना और ज़रूरत होने पर उस पर क़ब्ज़ा करना चाहता है.
इस क़ाफ़िले की सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरें 28 फ़रवरी को सामने आई थीं जिसके बाद से ये आशंका जताई जाने लगी थी कि जल्दी ही कोई हमला होने वाला है.
मगर ब्रिटिश और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि शायद लॉजिस्टिक वजहों से यानी रसद या सामानों से जुड़ी दिक्कतों के कारण क़ाफ़िले के आगे बढ़ने में बाधा आ रही है.
गुरुवार सुबह एक ख़ुफ़िया अपडेट में ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये क़ाफ़िला "पिछले तीन दिनों में बहुत मामूली तौर पर आगे बढ़ा है" और ये कीएव से 30 किलोमीटर दूर है.
