
युवराज सिंह फंडिग स्टार्ट-अप 'हेल्थियन्स' करता है अपने फ्रंट लाइन योद्धाओं को सलाम
NDTV India
इस कोविड काल (COVID-19) में हर कोई डॉक्टर और नर्स के आगे हो रहा है नतमस्तक. उनके हौसले और जज़्बे को हर किसी का सलाम बनता भी है. लेकिन कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एक ऐसा हेल्थ वॉरियर्स का तबका भी है जो पहले दिन से चुप चाप अपनी जान जोखिम में डाल कर काम रहा है.
इस कोविड काल (COVID-19) में हर कोई डॉक्टर और नर्स के आगे हो रहा है नतमस्तक. उनके हौसले और जज़्बे को हर किसी का सलाम बनता भी है. लेकिन कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ एक ऐसा हेल्थ वॉरियर्स का तबका भी है जो पहले दिन से चुप चाप अपनी जान जोखिम में डाल कर काम रहा है लेकिन इस तबके के बारे में बात करना कई भूल गए है. यहां बात हो रही है उनकी जो घर घर जाकर RT- PCR टेस्ट के लिए सैंपल क्लेकशन करता है या फिर वो तबका जो लैब में सैंपल टेस्ट करके बताता है कि मरीज़ कोविड पॉज़िटिव है या नेगेटिव. इनका वायरस से रोज़ का सामना है.More Related News
