
"यह इस्तीफा...", गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने विजय रूपाणी पर निशाना साधा
NDTV India
बीजेपी के नेता विजय रूपाणी ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक साल बाकी है. रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य को नई ऊर्जा और शक्ति के साथ विकसित करने के लिए मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे. निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मुख्यमंत्री रूपाणी को कोविड कुप्रबंधन के लिए दोषी ठहराया है. मेवाणी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, गुजरात के लोगों ने सराहना की होगी कि रूपाणी ने कोविड संकट के अपने स्मारकीय कुप्रबंधन के लिए इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी के नेता विजय रूपाणी ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक साल बाकी है. रूपाणी ने संवाददाताओं से कहा कि "राज्य को नई ऊर्जा और शक्ति के साथ विकसित करने के लिए मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है." उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे. निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मुख्यमंत्री रूपाणी को कोविड कुप्रबंधन के लिए दोषी ठहराया है. मेवाणी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "गुजरात के लोगों ने सराहना की होगी कि रूपाणी ने कोविड संकट के अपने स्मारकीय कुप्रबंधन के लिए इस्तीफा दे दिया."More Related News
