)
यहां बर्फ से साथ जम जाती हैं सांसें! दुनिया के सबसे ज्यादा ठंडे देश; -60°C तक पहुंच जाता तापमान
Zee News
Coldest Countries in World: दुनिया में कई बेहद अनोखी जगहें मौजूद हैं. जिनको उनकी खासियत और अनोखेपन के कारण जाना जाता है. जब तापमान थोड़ा सा भी गिर जाता है तो हमें काफी ज्यादा ठंड का एहसास होने लगता है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां काफी ज्यादा ठंड पड़ती है. यहां के लोगों को रहने में काफी दिक्कतें होती हैं.
Coldest Countries in World: दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां की ठंडे इतनी ज्यादा तेज होती है कि यहां का तापमान जमाव से भी कहीं डिग्री नीचे पहुंच जाता है. इन देशों में लोगों की रोज की जिंदगी में बर्फ और बर्फीली हवाओं के साथ जमा हुआ पानी एक हिस्सा हो गया है. इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के सबसे ठंडे देशों के बारे में बताएंगे.
More Related News
