
यस बैंक संस्थापक के परिवार ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, CBI की विशेष अदालत ने जमानत देने से किया था इनकार
ABP News
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की पत्नी और बेटियों ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले CBI की विशेष अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था.
मुंबईः यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की पत्नी बिंदू और बेटियों रोशनी और राधा कपूर खन्ना ने निजी क्षेत्र के ऋणदाता डीएचएफएल से जुड़े भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार करने वाले सीबीआई की एक विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अपनी याचिका में राणा कपूर की पत्नी बिंदू और बेटियों रोशनी और राधा कपूर खन्ना ने वो निर्दोष है और कथित भ्रस्टाचार में किसी प्रकार की भूमिका नही है.
कपूर परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी और अमित देसाई ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले "अमनप्रीत सिंह बनाम सीबीआई" दिनांक 02-09-2021 का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया है कि "यदि आरोप पत्र दाखिल करने से पहले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार करें."
