
यदि कड़े कदम उठाए गए तो नहीं आएगी कोविड-19 की तीसरी लहर : सरकार
NDTV India
डॉ. के विजयराघवन ने शुक्रवार को कहा, यदि हमने कठोर कदम उठाए तो कोरोना की तीसरी लहर सभी स्थानों पर या फिर कहीं नहीं आएगा. यह इस बात पर निभर करता है कि स्थानीय स्तर पर गाइडलाइंस को, राज्यों, जिलों और शहरों में कितने प्रभावी तरीके से लागू किया जाता है.
केंद्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि यदि जरूरी कदम उठाए गए तो भारत कोरानावायरस की तीसरी लहर को 'चकमा' देने में सफल हो सकता है. डॉ. के विजयराघवन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी देने के दो दिन बाद शुक्रवार को यह बात कही. उन्होंने कहा, 'यदि हमने कठोर कदम उठाए तो कोरोना की तीसरी लहर सभी स्थानों पर या फिर कहीं नहीं आएगा. यह इस बात पर निभर करता है कि स्थानीय स्तर पर गाइडलाइंस को, राज्यों, जिलों और शहरों में कितने प्रभावी तरीके से लागू किया जाता है.'More Related News
